पीएम श्री विद्यालय का एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण संपन्न
संवाददाता: रणजीत जीनगर 
सिरोही: शहर के निकटवर्ती स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूरा की ढाणी विद्यालय के चयनित बीस  छात्र-छात्राओं को पीएम श्री विद्यालयों की अन्य विद्यालय के साथ साझेदारी के तहत पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय जसवंतपुरा का एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया गया। स्थानीय विद्यालय की संस्था प्रधान लीला कुमारी ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम श्री विद्यालय की अन्य विद्यालयों के साथ साझेदारी भ्रमण के तहत अवलोकित की गई नवाचारी गतिविधियों में नवोदय विद्यालय के मैन गेट, कोटेशन,सौंदर्यकरण सामग्री, प्रधानाचार्य कक्ष, स्टाफ रूम ,कक्षा कक्ष, स्मार्ट क्लास, विभिन्न प्रयोगशालाएं- रसायन विज्ञान प्रयोगशाला, जीव विज्ञान प्रयोगशाला, भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, डिजिटल लाइब्रेरी, पुस्तकालय में रखी पुस्तकों का रखरखाव, इनडोर व आउटडोर खेल मैदान, खेल सामग्री, मल्टीपरपज हॉल इत्यादि का अवलोकन किया गया|इससे छात्र-छात्राएं नवाचारी गतिविधियों से अवगत हुए। इस अवसर पर लीला कुमारी, प्रभारी गोदाराम ,किशन लाल ,हकमाराम आदि उपस्थित थे।
















 
 


 
 
 
 
 
 

Post a Comment