नेपाल भंसार ने दी छूट, कैरियरों की चांदी: तस्कर उठा रहे भीड़ का लाभ उठा रहे
सोनौली महराजगंज।
भारत से नेपाल जाने वाले सामानों पर विगत कई वर्षों से नेपाल ने दमनकारी नीति अपनाते हुवे आम नागरिकों का आर्थिक शोषण शुरू कर रखा था, मगर नए भंसार चीफ ने 2024 के नवरात्र एवं तीज पर्व को देखते हुवे आम नागरिकों को 100 रुपये से ऊपर के सामानों पर कस्टम ड्यूटी पर छूट देते हुवे लोगो को दशै पर्व की शुभकामनाएं दी।
विदित हो कि, लॉक डाउन के बाद से नेपाल ने अपने देश के व्यापारियों एवं कम्युनिस्ट सरकार के इशारे पर भारत से खरीदारी कर नेपाल आने वाले आम नेपालियों पर कड़ा नियम बनाते हुवे सख्ती से ₹100 रुपये भारतीय मुद्रा के अधिक सामानों पर कर लगाना शुरू कर दिया, जिसके बाद भारतीय क्षेत्र के बाज़ारो में मातम जैसा माहौल बन गया, सरहद का व्यापार पूरी तरह बे-पटरी चला गया, अधिकांश व्यापारी बॉर्डर क्षेत्र के बाज़ारो से भाग गए, मगर 2024 में दशै पर्व को लेकर नेपाल के नए भंसार चीफ ने आम नागरिकों को सौगात में कस्टम ड्यूटी से परे करते हुवे कहा कि, तीज त्यौहार पर जितना खरीदारी करनी है करे।
आम नेपाली ग्राहकों के बीच तस्करो ने अपने कैरियर किये लांच
भंसार पर छूट मिली नही कि, तस्करो का गिरोह बॉर्डर पर सक्रिय हो गया, ज्ञात हो कि, मुख्य नाका पर सुरक्षा के तमाम इंतज़ामात किये गए है, जिसको लेकर तस्करो के गैंग चोर मार्ग को अपना रहे है, वही बहुतयात कैरियर मुख्य नाके से ही परागमन करते है, आम नागरिकों की भीड़ का लाभ तस्करी में संलिप्त लोग भरपूर उठा रहे है, वही सुरक्षा एजेंसियों के लिए भीड़ में आम खरीदार और कैरियर को पहचान पाना असम्भव होता है।
इसी का फायदा नेपाल में बैठे तस्कर कैरियर के मदद से चांदी काट रहे है, वही भारतीय क्षेत्र में इनका सहयोगी सरगना हर संभव सहायता प्रदान करने की गारंटी देता हैं।
Post a Comment