UP CM YogiAdityanath ने विश्वकर्मा जयन्ती पर हस्तशिल्पियों, कारीगरों सहित प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

UP CM YogiAdityanath ने विश्वकर्मा जयन्ती पर हस्तशिल्पियों, कारीगरों सहित प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं


स्टेट व्यूरो : नशीम अहमद खान
लखनऊ उत्तर प्रदेश।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विश्वकर्मा जयन्ती पर हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं अभियन्ताओं सहित सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

आज यहां जारी एक शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश एवं प्रदेश के आर्थिक विकास में तकनीकी विशेषज्ञों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में कारीगर एवं हस्तशिल्पी पारम्परिक कार्यों के माध्यम से जीविकोपार्जन करते हैं। यह हस्तशिल्पी और कारीगर पारम्परिक कार्यों में अत्यन्त प्रतिभाशाली हैं। पारम्परिक कारीगरों की प्रतिभा को निखारने के लिए इनके प्रशिक्षण तथा व्यवसाय में वृद्धि के उद्देश्य से डबल इंजन सरकार द्वारा 'पी०एम० विश्वकर्मा योजना,' 'विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना' तथा 'एक जनपद एक उत्पाद योजना' संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा जयन्ती सृजन व निर्माण के प्रति हम सभी को प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करती है।


रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, वाराणसी में विश्वकर्मा जयंती एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ एवं पीएम विश्वकर्म योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं चेक वितरण किया गया इससे पूर्व यूपी सीएम योगी ने आज देवाधिदेव महादेव की पावन धरा काशी में श्री काल भैरव जी और बाबा श्री विश्वनाथ जी के दर्शन-पूजन किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने प्रदेशवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.