पीएम श्री रा उ मा विद्यालय भूरा की ढाणी में हरित विद्यालय के अंतर्गत किचन गार्डन विकसित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पीएम श्री रा उ मा विद्यालय भूरा की ढाणी में हरित विद्यालय के अंतर्गत किचन गार्डन विकसित


स्टेट व्यूरो राजस्थान: रणजीत जीनगर 

सिरोही: शहर के निकटवर्ती पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूरा की ढाणी में हरित विद्यालय के अंतर्गत किचन गार्डन विकसित किया गया। हरित विद्यालय प्रभारी छोटू सिंह ने बताया कि योजना अंतर्गत विद्यालय में किचन गार्डन विकसित किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार की सब्जियां मिर्च, बैंगन ,टमाटर आदि के पौधे लगाए तथा औषधीय पौधों में  गिलोय ,एलोवेरा ,नागदोन आदि के पौधे लगाए गए हैं। सब्जी तथा औषधीय पौधों को  जैविक तरह से विकसित किया जाएगा। वरिष्ठ अध्यापिका लीला कुमारी ने रासायनिक दवाईयों से होने वाले नुकसान से छात्र-छात्राओं को अवगत करवाया। इस अवसर पर लीला कुमारी, कुलदीप कुमार,सुग्रीव कुमार, किशन लाल, कुशला कुमारी, छोटू सिंह , सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.