सोनौली नगर में निकला “जश्ने ईद मुलादुन्नबी” के मौके पर सबसे बड़ा व ऐतिहासिक जुलूस - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली नगर में निकला “जश्ने ईद मुलादुन्नबी” के मौके पर सबसे बड़ा व ऐतिहासिक जुलूस



सोनौली महराजगंज।

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कस्बे में अब तक के सभी जुलूस का रिकॉर्ड तोड़ते हुवे भब्य जुलूस निकाला गया, इस दौरान “प्यार इश्क और मुहब्बत जिंदाबाद” जैसे भाई चारे के नारों से पूरा नगर पंचायत गूंज उठा, हजारो की भीड़ सड़को पर जुलूस के रूप में नजर आई, लंबी गाड़ियों की कतार, साउंड पर झूमते लोग, या हबीब या अल्लाह के नारों के साथ यह हुजूम मंगल बाजार से प्रारंभ हो कर जुगौली (बिस्मिल नगर वार्ड) से होते हुवे वाल्मिकी नगर और घनश्याम नगर (एसएसबी रोड) से रामजानकी चौक, टैम्पो स्टैंड से रामजानकी चौक होते हुवे नोमेन्स लैंड हो कर वापसी रामजानकी चौक के रास्ते अरबिया गौसिया अहले सुन्नत मदरसा पर समापन हुआ।


इस ऐतिहासिक जुलूस में चल रहे बच्चों युवाओ को जलपान के लिए जगह जगह कैम्प लगा कर पानी, शर्बत, बिस्किट दिया गया, इस दौरान भाजपा नेता प्रेम जायसवाल, रवि वर्मा, मोहम्मद अतहर, नन्हे जायसवाल एवं प्रेम सिंह के तत्वावधान में एसएसबी रोड (घनश्याम नगर वार्ड) में भाजपा का कैम्प लगा कर जलपान कराया, इसी क्रम में रामजानकी चौक पर नगर पंचायत द्वारा जहा कैम्प लगाया गया वही दूसरी तरफ व्यापार मंडल द्वारा कैम्प लगा कर जुलूस को जलपान का प्रबंध किया, वही टैम्पो स्टैंड एवं प्रकाश मिष्ठान के पास भी जलपान हेतु कैम्प लगाया गया था।


वही इससे पहले गौतम बुद्ध नगर वार्ड से जुलूस निकल कर काली मंदिर गजरजोत से वापसी गौतम बुद्ध नगर स्थित मदरसे में समापन हुआ जिसका अगुवाई सभासद कमरुद्दीन शेख ने किया वही अरबिया गौसिया अहले सुन्नत मदरसा से निकले जुलूस का अगुवाई नगर के वरिष्ठ समाज सेवी सज्जाद अली एवं सभासद वकील अहमद सहित तमाम लोगो ने किया।

इस मौके पर रामजानकी चौक चेयरमैन हबीब खान, शकील शेख ने जुलूस का स्वागत किया तो वही मोहम्मद हसन, भोलू, सुभाष जायसवाल, आज़ाद सिंह, शाहनवाज खान आदि ने उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.