नशीले दवा के साथ गोरखपुर के दो युवक गिरफ्तार: भेजे गए जेल
संवाददाता: शिवम पांडेय
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल बॉर्डर से लगातार हो रही मादक पदार्थों एवं नशीले दवा को लेकर सोनौली पुलिस लगातार अंकुश लगाने की तमाम कोशिश कर रही है इसी क्रम में नेपाली सीमा के बेहद करीब से दो भारतीय नागरिकों सहित एक कार में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला दवा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुवे महराजगंज न्यायलय भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार भारत से नेपाल प्रतिबंधित दवा जो कि नशे के लिए लगातार प्रयोग में आने वाले पदार्थो में से है, जिसकी सूचना के आधार पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने घेरा बन्दी करते हुवे नेपाली सीमाई क्षेत्र भारतीय ग्राम गनवरिया थाना सोनौली में डेरा डाल दिया, मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक कार में सवार दो युवकों के पास से जांच में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा की खेप बरामद हुई।
बताया जा रहा है कि, प्रतिबंधित दवा की खेप नेपाल में पहुचाने की फिराक में थे दोनो युवक, गिरफ्तार युवको को माल सहित एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुवे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार युवको की पहचान नीरज चन्द्र श्रीवास्तव पुत्र शैलेन्द्र बहादुर श्रीवास्तव निवासी शक्तिपुरम कालोनी रसूलपुर थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर उम्र करीब 38 वर्ष एवं मो0 सैफ पुत्र असफाक अहमद निवासी ग्राम सूरज बिहार तकिया कौलदह रसूलपुर थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर उम्र करीब 19 वर्ष बताया गया है।
Post a Comment