निर्माणाधीन भवन की छत गिरने से 10 मजदूर दबे, 2 की मौत: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
कोल्हूई महराजगंज।
त्रिपुरारी यादव व सुनिल कुमार की रिपोर्ट
निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दर्जन भर मजदूर मलबे में दबने एवं में दो की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, बचाब कर्मियों की मसक्कत के बाद मलबे में दबे 5 मजदूरों को रेस्क्यू टीम निकालने में कामयाबी हासिल की है, बताया जा रहा है कि, अभी भी कुछ लोग मलबे में दबे हुवे है।
हृदय विदारक घटना महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत रुदलापुर गांव का बताया जा रहा है, हमारे संवाददाता के मुताबिक उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक निर्माणाधीन मैरेज हॉल के भवन का छत लगाया जा रहा था छत लगने के दौरान निर्माणाधीन छत भर-भरा कर गिर गया, जिससे लगभग दर्जनो मजदूर सीमेंट मसाले के मलबे में दब गए, घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस व ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए 5 मजदूर को मलबे से निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से हास्पिटल भेजा गया, जबकि दो मजदूर के दर्दनाक हादसे के शिकार हो गए, खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है अभी भी कई मजदूर मलबे में दबे होने की बात बताई जा रही है।
घटना स्थल पहुचे डीएम अनुनय झा एवं एसपी एवं एडिशनल एसपी महराजगंज: हादसे की जानकारी एवं निरिक्षण कर लिया जायजा: मृतकों के परिजनों को संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान रेस्क्यू टीम के रूप में कई थानों की पुलिस रही उपस्थित
हालांकि यह जांच का विषय है कि, आखिर सेटिरिंग के समय ढालाई होने के समय यह दर्दनाक हादसा कैसे हुआ।
Post a Comment