जनपदीय भारत स्काउट एवं गाइड टीम का हुआ भव्य स्वागत
पुरंदरपुर से गणेश यादव के साथ खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट
जनता इण्टर कालेज पुरंदरपुर में जनपदीय भारत स्काउट एवं गाइड समारोह 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउट एवं स्काउट मास्टर अभिषेक बाजपेई का विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया, स्वागत क्रम में प्रधानाचार्य अरुण कुमार पाण्डेय ने अभिषेक बाजपेई को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि इन शाहसी बालकों में बाजपेई के कुशल नेतृत्व में विद्यालय को गौर्यवांवित किया है।पूरी टीम से हमें सीख लेनी चाहिए। पुरषोत्तम सिंह एवं सूरज कुमार शुक्ल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर बाजपेई जी का विद्यालय में स्वागत किया। सुशीला देवी इण्टर कालेज बरवा कला में आयोजित तीन दिवसीय आयोजित समारोह में बैण्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान झांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं ओवरऑल द्वितीय स्थान प्राप्त किया । प्रतिभागी छात्रों में सचिन, दीपक, रोहित,आकाश,सोनू,अंश,चंदन चौरसिया, रचित शर्मा,जहरुदीन,राज आदि शामिल रहे। विद्यालय परिवार इस उपलब्धि से हर्षित एवं क्षेत्र में बच्चेणुशंसा के पात्र बने हुए हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीप्रकाश, सूरज शुक्ल , गणेश कुमार गौरव, राहुल पासवान,पी सिंह आदि शामिल रहे।



















Post a Comment