संत भजना राम को राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मंडल का सदस्य नियुक्त - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

संत भजना राम को राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मंडल का सदस्य नियुक्त


संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही:-राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग में राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मंडल के सदस्यों की नियुक्ति में सभी धर्म के लिए सदस्यों की नियुक्ति की गई थी जिसमें सिरोही से संत भजनाराम जी  को राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मंडल में हिंदू धर्म के लिए सदस्य नियुक्त किया गया यह नियुक्ति आगामी 5 वर्ष तक रहेगी संत भजनाराम जी की नियुक्ति के बाद लोगों द्वारा बधाइयों का दौर जारी है।

 सोशल मीडिया एवं व्यक्तिगत रूप से मिलकर लोग मैं खुशी का माहौल व आश्रम आकर संत श्री को बधाइयां शुभकामनाएं दे रहे सभी संतो व जनता ने सीएम साहब का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.