मेरा देश मेरा माटी कार्यक्रम के तहत जागरूकता मिशन सम्पन्न
नौतनवा महराजगंज।
आजादी का अमृत महोत्सव मेरा देश मेरा माटी का कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार उत्तर प्रदेश जनपद महाराजगंज ब्लॉक नौतनवा ग्राम सभा संपतीहा के तत्वाधान में कार्यक्रम आहूत किया गया।
ग्राम सभा संपतीहा में प्राथमिक विद्यालय NYV राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक इंद्रजीत कुमार वरुण के नेतृत्व में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम को भव्यता देते हुवे सम्पतिहा में जनजागरूकता अभियान चलाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान संपतिहा इस्रावती देवी रही। वही कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान कराकर किया गया।
आज़ादी के अमृत महोत्सव मेरा माटी मेरा देश के तहत सम्पतिहा में कार्यक्रम सम्पन्न
इस मौके पर प्रधानाचार्य राकेश तथा आंगनवाड़ी सुनीता, किरन बला, कविता, उषा, स्वयंसेवक अविनाश यादव, गौतम पासवान इत्यादि लोग उपस्थित रहे हैं।
Post a Comment