जिला स्तरीय निपूण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर ध्वजारोहण के साथ हुआ प्रारम्भ
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:-राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा आयोजित 5 दिवसीय जिला स्तरीय निपूण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर सोमवार को स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही में ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ हुआ।
सीओं स्काउट एम.आर. वर्मा ने बताया कि इस 5 दिवसीय निपूण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर में जिलें के पंजिकृत राजकीय व निजि महाविद्यालय, स्वतन्त्र रोवर कू ,रेंजर टीम व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों से 65 रोवर रेंजर सम्मिलित हुयें है। जिनकों प्रवेश से लेकर निपूण तक के पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जायेगा। और शिविर के दौरान मतदाता जागरूगता रैली निकाल कर मतदान करने लियें मतदाताओं को जागरूक किया जायेंगा और स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर पौधारोपण भी किया जायेंगा।
इस अवसर पर तोलाराम फाचरिया, अरविंद कुमार, सुरज कलावंत, सुश्री प्रियंका छीपा, सोनिया कुमारी, लीला कुमारी, रवीना राणा, साहिल खान, गोविन्द कुमार, आदि उपस्थित थे।
Post a Comment