भगवानपुर बॉर्डर: तस्करी के 15 बोरी यूरिया खाद सहित 3 साइकिल पुलिस ने बरामद किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भगवानपुर बॉर्डर: तस्करी के 15 बोरी यूरिया खाद सहित 3 साइकिल पुलिस ने बरामद किया



प्रतिनिधि: शिवम पांडेय।
भगवानपुर/सोनौली महराजगंज।

सीमाई तस्करो पर अंकुश लगाने व तस्करी रोकथाम मिशन को लेकर सक्रियता से जुटे 
भगवानपुर चौकी प्रभारी भगवानपुर ने सीमाई गांव से तस्करी के लिए डम्प 15 बोरी बोरी खाद व तस्करी में उपयोग साइकिल बरामद करने में कामयाबी पाई है।

मिली खबर के अनुसार चौकी प्रभारी भगवानपुर को सूत्र से सूचना मिली कि, तस्करो ने बड़ी मात्रा में खाद की खेप जमा किया है जो नेपाल जाने वाली है, जिसके बाद अरुण कुमार (चौकी प्रभारी भगवानपुर) मय हमराह 30नि0 उमाशंकर सिंह का अनूप कुमार के एसएसबी रोड खलंगा टोला में चेकिंग के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 23.08.2023 को भारत नेपाल बार्डर पर स्थित भगवानपुर क्षेत्र के एसएसबी रोड टोला खलंगा से 15 बोरी यूरिया खाद व 3 अदद इस्तेमाली साइकिल जो तस्करी करके नेपाल ले जाने के लिए रखा हुआ जिसे लावारिश हालत में बरामद किया गया।

बरामद सामानों को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 निल/ 2023 धारा 111 कस्टम एक्ट के तहत पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए कस्टम नौतनवा रवाना किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.