महराजगंज केएमसी मेडिकल कॉलेज में प्रसव होगा अब नि: शुल्क --- डा०मु०रफीक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज केएमसी मेडिकल कॉलेज में प्रसव होगा अब नि: शुल्क --- डा०मु०रफीक



5 जुलाई से केएमसी मेडिकल कॉलेज में जननी सुरक्षा योजना होगी लागू

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०नीना वर्मा की मौजूदगी में होगा शुभारंभ


 एन ए खान प्रथम 24 न्यूज प्रभारी उत्तर प्रदेश

जनपद महराजगंज के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अब प्रसव नि: शुल्क होगा, प्रसव सामान्य हो या आप्रेशन द्वारा हो सभी प्रकार के प्रसव जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत 5 जुलाई से नि: शुल्क किए जायेंगे। उक्त जानकारी हास्पिटल के सीईओ डा०मु०रफीक ने दिया।

डाक्टर रफीक ने बताया कि 5 जुलाई को केएमसी मेडिकल कॉलेज में जननी सुरक्षा योजना का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री व जिलाधिकारी के उपस्थित में किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत उस दिन प्रतिभाग करने वाली महिलाओं को जननी सुरक्षा कार्ड भी दिया जायेगा साथ ही स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में सभी महिलाओं का नि: शुल्क जांच व इलाज भी किया जायेगा।

इस योजना के अंतर्गत प्रसव के अतिरिक्त बांझपन, बच्चेदानी, स्तन गांठ, नसबंदी का आप्रेशन वह गर्भवती महिलाओं का रुटीन चेकअप आदि उच्चस्तरीय सुविधाओं के साथ नि: शुल्क किया जायेगा।

डाक्टर रफीक ने जनपद महराजगंज के समस्त महिलाओं को शुभारंभ के मौके पर आमंत्रित भी किया है जिससे उन्हें चिकित्सा सुविधाओं हेतु जननी सुरक्षा कार्ड के साथ स्मृति चिन्ह भी दिया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.