सोनौली: हेरोइन के साथ एक महिला गिरफ्तार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा
सोनौली/खनुवा महराजगंज
भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर के पगडंडियो पर एसएसबी और सोनौली पुलिस की सयुक्त गस्त के दौरान एक महिला के पास मादक प्रदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है।
वृहस्पतिवार की सुबह करीब दस बजे चौकी प्रभारी खनुवा गंगाराम और 66 वाहिनी सहायक कमांडेंट परमात्मा सिंह सयुक्त रूप से सरहद के पगडंडियों पर गस्त कर रहे थे।
इस दौरान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदी डाली में एक महिला संदिग्ध दिखी जिसकी जाच के दौरान उसके पास 82 ग्राम हेरोइन बरामद किया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम शांति देवी पत्नी ज्ञानचंद निवासी मुर्दहिया टोला हरदी डाली बताया और बताया कि 5 से 6 वर्षो से यह उक्त कार्य मे लिप्त है और बाराबंकी से लाकर नेपाल के नागरिकों को देती थी।
सीओ नौतनवा अनुज कुमार सिंह ने बताया पकड़े गए आरोपी की पहचान शांति देवी पत्नी ज्ञानचंद उम्र 55 निवासी मुर्दे हिया टोला हरदी डाली थाना सोनौली के रूप मे हुई है,जिस के पास से 82 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है जिस की अंतरराष्ट्रीय कीमत ₹70 लांख आंकी गई है। मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के लिए भेज दिया गया है।
Post a Comment