नवनिर्वाचित चेयरमैन हबीब खान ने संभाला कार्यभार, पहले दिन दिखे एक्शन मोड में, दिया जरूरी दिशा-निर्देश
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
नवनिर्वाचित चेयरमैन सोनौली हबीब खान आज पहले दिन आदर्श नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष पद के जिम्मेदारियों को बखूबी समझा और पहले ही दिन नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर एक्शन मोड में दिखे। अधिशासी अधिकारी राहुल यादव, वरिष्ठ लिपिक संजय श्रीवास्तव और सफाई इंस्पेक्टर विजय तिवारी से बात कर नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने पर जोर दिया। चेयरमैन ने यह भी कहा कि भारत नेपाल सीमा का सोनौली कस्बा अंतरराष्ट्रीय महत्व का स्थान रखता है। जिस कारण सोनौली नगर पंचायत की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। नगर को स्वच्छ रखना, सुंदर बनाए रखना हम सब की पहली प्राथमिकता होगी।
इसके उपरांत हबीब खान चेयरमैन सोनौली ने पत्रकारों बातचीत करते हुए कहा कि आज मेरा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सम्भालने का पहला दिन है। कर्मचारी और अधिकारियों से वार्ता कर स्वच्छता पर जोर दिया गया और यह भी कहा गया है कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि पप्पू खान, वकील अहमद, कमरुद्दीन, करम हुसैन, राधेश्याम यादव सहित कई सभासद आदि मौजूद रहे।
Post a Comment