महराजगंज जिले के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरे में मिला शव, फैली सनसनी
क्राइम रिपोर्टर वसीम खान के साथ खुर्शीद आलम व गणेश यादव की रिपोर्ट
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अगया व झामट गांव के बीच पोखरे में 21 वर्षीय युवक का शव मिला। जानकारी मिलने पर पुरंदरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह पहुंचे और मृतक के परिजनों को कार्यवाई का आश्वासन दिए। शव की पहचान इंद्रासन पुत्र लालचन 21वर्ष निवासी अगया के रूप में हुई।
मृतक का फाइल फोटो |
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने 2 मार्च 2023 को घर से कहीं जाने की गुमशुदगी पुरन्दरपुर थाने में दर्ज कराई थी। और 26 मार्च 2023 को अगया व झामट गांव के समीप पोखरे में सड़ी हुई लाश मिली। पुलिस के मुताबिक सड़ी हुई लाश की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गई।
वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैला हुआ है, तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने कहा कि अतिशीघ्र मामले का खुलासा करते हुए सख्त कार्यवाई की जायेगी।
Post a Comment