कोठीभार पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के खिलाफ 33 घरों में मारा छापा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोठीभार पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के खिलाफ 33 घरों में मारा छापा



अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट 

कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम खेसरारी में प्रशासन ने आबकारी विभाग के साथ संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया जिस में  घरों व स्थलों पर छापेमारी किया गया, जहां से लहन बरामद कर उसे नष्ट कर दिया गया। जबकि मौके से आरोपी भाग निकले। इस मामले में आबकारी विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है।

उपजिलाधिकारी निचलौल राम सजीवन मौर्य, पुलिस उपाधीक्षक निचलौल सूर्यबली मौर्य, क्षेत्राधिकारी निचलौल वैभव कुमार यादव व इंस्पेक्टर कोठीभार मनोज राय ने थाना कोठीभार के ग्राम खेसरारी के कई घरों व स्थलों पे छापा मारा। इस दौरान अवैध शराब माफिया घर छोड़ कर भाग गए। मौके पर अवैध शराब बनाने के विभिन्न उपकरण नष्ट करते हुवे, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दो अभियोग पंजीकृत किये गए।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.