भारत नेपाल बॉर्डर के सोनौली रामजानकी मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित भगवान भोलेनाथ की मन्दिर के उद्घाटन की तैयारी जोरों से - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भारत नेपाल बॉर्डर के सोनौली रामजानकी मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित भगवान भोलेनाथ की मन्दिर के उद्घाटन की तैयारी जोरों से



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स: 
सोनौली/महराजगंज उत्तर प्रदेश

आदर्श नगर पंचायत सोनौली के रामजानकी मंदिर प्रांगण में निर्माणधीन शिव मंदिर लोगो के लिए बना दार्शनिक, बाघम्बरधारी भगवान भोले नाथ की नवनिर्माणधीन मन्दिर को आकर्षक एवं भब्य बनाने के लिए नगर के प्रबुद्धजनों ने भरपूर सहयोग करते हुवे शिव मंदिर की आधारशिला रखी, वही मंदिर अब लगभग बन कर तैयार हो चुकी है।


बताते चले कि, बाघम्बरधारी भगवान भोले नाथ की नवनिर्माणधीन मन्दिर को आकर्षक एवं भब्य रुपरेखा देने के लिए नगर के प्रबुद्धजनों एवं व्यापारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तो वही मंदिर को सुंदरता एवं दार्शनिक बनाने व मन्दिर को एक पर्यटन के रूप में स्थापित करने की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई रामजानकी मन्दिर के महंत बाबा शिव नारायण दास जी महाराज।


मंदिर के महंत बाबा शिवनारायण दास जी महाराज ने न्यूज़ एजेंसी प्रथम मीडिया नेटवर्क (PMN) को बताया कि, बाघम्बरधारी भगवान भोले नाथ की नवनिर्माणधीन मन्दिर में शिवलिंग एवं भगवान भोलेनाथ के सम्पूर्ण परिवार की मूर्ति स्थापित किया जाना है, विदित हो कि रामजानकी मन्दिर परिसर में पूर्व निर्मित शिव मंदिर की अवस्था जर्जर होने व सुंदरी करण में स्थान की कमी को देखते हुवे एक नए भब्य एवं विशाल शिव मंदिर की नींव बाबा शिवनारायण दास जी के आवाह्न पर पड़ा।


बाघम्बरधारी भगवान भोले नाथ की नवनिर्माणधीन मन्दिर की भब्यता को बढ़ाने व नगर के लोगो को मंदिर से जोड़ने के लिए विगत दिनों नगर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में महंत बाबा शिवनारायण दास जी महाराज ने एक बैठक आहूत की, बैठक में सबके सहमति से कलश यात्रा से लेकर पूर्णाहुति तक की कार्यशाला की समीक्षा करते हुवे नौ-दिवासिय कार्ययोजना पर बनी।

बाबा शिवनारायण दास जी महाराज ने न्यूज़ एजेंसी PMN को बताया कि 10 फरवरी 2023 से 18 फरवरी 2023 तक प्रतिदिन कार्यक्रम चलेगा, जिसमे शोभायात्रा, कलश यात्रा, प्राणप्रतिष्ठा, हवन आदि होना है, बाबा शिवनारायण दास जी महाराज ने बताया कि, रामलीला मंचन पर पूर्ण सहमति नही बन पाई है। हालांकि आज देर शाम को रामजानकी मन्दिर में पूजनोत्सव सदस्यों की एक बैठक आहूत की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.