शिक्षक बनेंगे हेल्थ एण्ड वैलेन्स प्रोग्राम एम्बेसेडर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

शिक्षक बनेंगे हेल्थ एण्ड वैलेन्स प्रोग्राम एम्बेसेडर



संवाददाता रणजीत जीनगर
पिण्डवाड़ा:-आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत स्कूल बैलेन्स प्रोग्राम एम्बेसेडर प्रशिक्षण बीआरसी भवन पिण्डवाडा में अतिरिक्त परियोजना समन्वयक दुर्गेश गर्ग के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजय माथुर की अध्यक्षता मे शुभारम्भ हुआ। शिविर व्यवस्थापक एवं संदर्भ व्यक्ति मोहनलाल परमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण में ब्लॉक पिण्डवाडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 111 संभागी प्रशिक्षण ले रहे है। मुख्य संदर्भ व्यक्ति  फुलाराम गर्ग व्याख्याता राउमावि कृष्णगंज, अर्जून राजपुरोहित प्रधानाचार्य राउमावि अणदोर, सुनिल कुमार गुप्ता सेवा निवृत व्याख्याता एवं बाल कृष्ण शर्मा एपीएफ द्वारा मॉडयूल अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

भारत सरकार की महत्ति योजना आयुष्मान भारत के अन्तर्गत किशोरावस्था, उनके स्वास्थ्य विद्यालय एम्बेसेडर और मेसेन्जर के दायित्वों की जानकारी के लिये दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। निम्न उच्चधिकारियों द्वारा शिविर का किया गया निरीक्षण
हसमुख, उपखण्ड अधिकारी, पिण्डवाडा,
मादाराम मीणा, तहसीलदार पिण्डवाडा,
 दुर्गेश गर्ग अतिरिक्त परियोजना समन्वयक सिरोही,
 दिनेश कुमार कृषि अधिकारी, सिरोही,
सुरेश कुमार प्रजापत, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिण्डवाडा , देवाराम मीणा, प्रधानाचार्य राउमावि शिवगढ, हिन्दुराम संदर्भ व्यक्ति पिण्डवाडा
,जितेन्द्र कुमार सहा. प्रशासनिक अधिकारी, सिरोही
उपखण्ड अधिकारी पिण्डवाडा ने अपने अनुभवो को साझा करते हुये संभागियों को बालको के स्वास्थ्य एवं शिक्षा की प्रति समर्पण की भावना से कार्य करने हेतु आह्वान किया। एपीसी दुर्गेश गर्ग ने आयुष्मान भारत अन्तर्गत स्वास्थ्य रक्षण पोषण व स्वच्छता के महत्व पर अपने विचार रखे शिविर की समस्त व्यवस्था आरपी मोहनलाल परमार, गणपतलाल संदर्भ सीडब्ल्यूएसएन कनि सहायक ओम प्रकाश भाटी द्वारा सुव्यवस्थित रूप से की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.