Nagar panchayat sonali: चुनावी रंग में पड़ा भंग, चाय नाश्तों की दुकानों पर लगा जंग, आइये जानते है जनता की मंशा पर बनी इस खास रिपोर्ट के माध्यम से - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Nagar panchayat sonali: चुनावी रंग में पड़ा भंग, चाय नाश्तों की दुकानों पर लगा जंग, आइये जानते है जनता की मंशा पर बनी इस खास रिपोर्ट के माध्यम से



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

नगर निकाय चुनाव में तेजी के साथ चल रहे भावी चेयरमैन प्रत्याशियों के पग अब धीरे धीरे थमने लगा है, नगर की चाय नाश्तों की दुकानों पर विगत 40 दिन पहले जहां लोगो का तांता नही टूटता था, आज उन दुकानों पर मख्खियां भिनभिनाती नजर आ रही है। दो सप्ताह पूर्व जहां दो से पांच वाहन दौड़ते नजर आ रहे थे, अब मुश्किल से एकाध इधर उधर इक्का दुक्का ही नजर आ रहे है।

आदर्श नगर पंचायत सोनौली की सबसे ज्यादा चर्चित वार्डो के दुकानों पर नजर डाले तो सुबह नाश्ते से लेकर दोपहर चाय के बाद शाम को पकौड़ी का लुफ्त उठाने तक लोगो का हुजूम बरकरार रहता था। मगर अब उन दुकानों पर चुनाव के पहले की यथा स्थिति नजर आ रही है।

बताते चले कि नगर में सबसे ज्यादा चर्चित चौक चौराहों में सुमार महाकाल चौक अब वीरान हो गया है, यह वही चौक है जो नगर निकाय चुनाव के ठीक लगभग 300 दिन पहले अस्तित्व में आया, अपने वजूद में आते ही यह महाकाल चौक रातों रात सुर्खियों में आ गया, वोटरों और प्रत्याशियों का सबसे पसंदीदा चौक दुकानों का महाकाल चौक आज वीरान सा हो गया है।

वही सुर्खियों में दूसरा स्थान हासिल करने वाला मंगल बाजार चौक में नगर के लोग इक्का दुक्का नजर आ ही जाते है, हालांकि कि, कस्बे में होने से यहां कुछ ज्यादा फर्क पड़ता नजर नही आता वहीं जानकारों का कहना है कि, दो सप्ताह पूर्व इस चौक पर लोगो को घण्टो इंतजार करते हुवे देखा जाता था। मगर विगत दो सप्ताह से यह चौक भी वीरान सा हो गया है।

जबकि सुर्खियों में तीसरा सबसे व्यस्त चौक के रूप में गांधी चौक का आता है, इस चौक पर नगर के सभी प्रत्याशियों का मजमा रोजाना लगता था, मगर विगत दो सप्ताह से यह चौक भी वीराने का शिकार हो गया है।

जबकि वार्ड संख्या 7 में स्थित एक चाय की दुकान रोजाना ₹3000 का चाय पकौड़ी का कारोबार कर लेता था, मगर अब बा-मुश्किल ₹300 तक पहुच पा रहा है। जबकि वार्ड संख्या दो में स्थित दुकान का कारोबार भी पहले चार अंकों तक पहुच जाता था मगर अब वह भी ₹500 के निचले स्तर और पहुच गया है।

कुल मिलाकर देखा जाएं तो सबसे ज्यादा मुनाफा की श्रेणी में चाय पान के दुकान अब घाटे में चल रहे है, एक दुकानदार ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि, पहले एक प्रत्याशी के आने से ₹700 से ₹2500 तक का खर्च हो जाता था, मगर अब कोई आता जाता नही है, हा कभी कभी एक दो प्रत्याशी पहुच भी रहे है तो वह भी खर्च के नाम पर सिर्फ ₹50 से ₹100 तक ही कर रहे है। वही एक अन्य दुकानदार ने बताया कि पहले उसकी रोजाना शाम के 5 बजे तक हजार रुपये पार की कमाई हो जाती थी मगर अब तो 300 पहुचते पहुचते रात हो जाती है।

आदर्श नगर पंचायत सोनौली के बिभिन्न वार्डो में अब लोग अपने प्रत्याशियों के इंतजार में देखे जा रहे है, मगर प्रत्याशी इन दुकानदारों को घास तक नही डाल रहे है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि नगर के कई वार्डो के चाय पान के दुकानों पर चल रहा उधारी खाता अब पूरी तरह बन्द हो गया है, वही बकाया रुपये के लिए देन दार अब ना नुकुर करते नजर आ रहे है, या इन दुकानों पर पहुच ही नही रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.