Sonauli city: भाजपा नेता संजीव जायसवाल ने खींचा हाथ, दुग्गी राउंड नाइट टूर्नामेंट खेल शुरू होने से ठीक पहले हुआ रद्द - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonauli city: भाजपा नेता संजीव जायसवाल ने खींचा हाथ, दुग्गी राउंड नाइट टूर्नामेंट खेल शुरू होने से ठीक पहले हुआ रद्द



सोनौली महराजगंज

संवाददाता-असलम खान


आदर्श नगर पंचायत सोनौली में क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट के आयोजन पर फिरा पानी, भाजपा नेता संजीव जायसवाल ने आर्थिक सहायता से खिंच लिया अपना हाथ, आज रात से शुरू होना था, बिस्मिल नगर वार्ड नम्बर 13 में "नव ज्योति कप 2022 दुग्गी राउंड नाइट टूर्नामेंट" अब लटका अधर में।


विदित हो कि, नगर पंचायत सोनौली में होने वाले सभी खेल प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने वाले जायसवाल समाज के नगर अध्यक्ष एवं भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य संजीव जायसवाल ने नव ज्योति कप 2022 के आयोजन पर निवेश करने से खींचा अपना हाथ, फाइनेंशियल दिक्कतों का कारण अब टूर्नामेंट रद्द।



नगर पंचायत सोनौली में होने जा रहे टूर्नामेंट के रद्द होने का कारण राजनीति बताया जा रहा है, इस सम्बंध में प्रथम मीडिया नेटवर्क टीम ने जब संजीव जायसवाल से वार्ता की तो संजीव जायसवाल ने बताया कि, यह टूर्नामेंट राजनीति से प्रेरित हो गया है, क्रिकेट टूर्नामेंट का संचालन कर रहे लोगो ने मेरा फोटो अन्य पार्टी के साथ जोड़ दिया, इस लिए मैं इस आयोजन से दूर हो गया हूं। 


बताते चले कि, नव ज्योति कप 2022 दुग्गी राउंड नाइट टूर्नामेंट में संजीव जायसवाल ने फाइनेंस किया था, जिसके बाद नगर में लगने वाले पोस्टरों में आयोजक मण्डल एवं फाइनेंशियल टीम का फोटो लगाया गया, सोनौली में जो पोस्टर लगाए गए उसमें भाजपा नेता संजीव जायसवाल के साथ टूर्नामेंट के कोच और अन्य सहयोगियों का लगाया गया, मगर बात तब भाजपा नेता को नागवार लगी, जब नौतनवा में बसपा नेता व पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी का फोटो पोस्टर लगाया गया, जिसके बाद लोगो मे खेल प्रतिस्पर्धा को राजनीति से जोड़ कर चर्चा होने लगा।


राजनीतिक माहौल गरमाते देख भाजपा नेता संजीव जायसवाल ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुवे कहा कि खेल को राजनीति प्रेरणा जोड़ा जाना अशोभनीय है, यही कारण है कि, मैं इस आयोजन से दूर हो रहा हूं। हालांकि भाजपा नेता संजीव जायसवाल ने कहा कि, राजनीति से परे हो कर जो भी खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा उसमें मेरा पूरा सहयोग रहेगा।


वही जब टूर्नामेंट के कोच से सम्पर्क करने की कोशिश किया गया तो उनसे संपर्क नही हो सका।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.