pratham24news: खबर का असर, चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के प्रयास से डस्ट की डम्पिंग पर लगा रोक, जल्द खाली कराया जाएगा डस्ट (mix dust iron ston powder)
👉 आबादी क्षेत्र में सैकड़ों ट्रक डस्ट डंप किया
👉 लौह युक्त धूल से सेहत पर पड़ा असर
👉 अगल बगल के विद्यालय व आईटीआई कालेज के बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़
👉 आबादी क्षेत्र में किसके सह पर जमा किया सैकड़ों ट्रक लौह धूल
प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली महराजगंज।
बेबाक खबरों के लिए जाना जाने वाला ऑनलाइन न्यूज़ चैनल प्रथम 24 न्यूज़ पर खबर चलने के बाद हरकत में आये लौह मिक्स डस्ट (mix dust iron ston powder) के डम्पर, वही आदर्श नगर पंचायत सोनौली के चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के प्रयास से नए डम्पिंग पर अंकुश लग गया है। जबकि दीपक बाबा ने कहा कि आदर्श नगर पंचायत सोनौली के आबादी एरिया में जमा किया सैकड़ो ट्रक सीमेंट बनाने की लौह मिक्स डस्ट (mix dust iron ston powder) को जल्द ही आबादी बाहुल्य क्षेत्र से दूर कराया जाएगा।
विदित हो कि आदर्श नगर पंचायत के गांधी नगर वार्ड संख्या 6 में सैकड़ो ट्रक सीमेंट बनाने की लौह स्टोन मिक्स डस्ट (mix dust iron stone powder) को जमा करने को लेकर प्रथम मीडिया नेटवर्क ने मौके पर पहुच लोगो की बात को अपने चैनल के माध्यम से जनप्रतिनिधियों तक पहुचाया। मौके पर एकत्रित हुवे लोगो ने बताया कि, आबादी बाहुल्य क्षेत्र में iron mix डस्ट स्टॉक करने से कालोनी में रहने वाले लोगो के सेहत पर बेहद गंभीर समस्या नजर आने लगी है, जिसको लेकर आज नगर पंचायत सोनौली के उक्त वार्ड में लोगो ने प्रथम मीडिया नेटवर्क को बताई अपना समस्या। जिसे ऑनलाइन प्रथम 24 न्यूज़ चैनल पर प्रमुखता से दिखाया गया।
वही तत्काल मामले की गंभीरता को समझते हुवे दीपक बाबा ने डस्ट कारोबारियों को डम्पिंग रोकने का दिशा निर्देश देते हुवे डंप डस्ट को आबादी क्षेत्र से हटाने को कहा है। हालांकि खबर लिखे जाने तक नए डस्ट के डम्पिंग पर अंकुश लग गया है।
अब सवाल यह है कि, आबादी बहुलता क्षेत्र में किसके आदेश से यह डम्पिंग किया गया, सवाल यह भी है कि लौह मिक्स डस्ट के यह कारोबारी आखिर लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ क्यो कर रहे है। उक्त डम्पिंग ज़ोन क्षेत्र के लोगो की मांग है कि, डम्पिंग में शामिल सभी कारोबारियों पर कानूनी कार्यवाही हो।
Post a Comment