चाय पानी का लुफ्त, पिपरहिया गांव का चौराहा "महाकाल चौक" बना प्रत्याशियों का प्रमुख राजनीतिक बाजार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

चाय पानी का लुफ्त, पिपरहिया गांव का चौराहा "महाकाल चौक" बना प्रत्याशियों का प्रमुख राजनीतिक बाजार



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
महराजगंज डेक्स।

नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर पंचायत सोनौली के आर्थिक कस्बे व बाजारों के साथ साथ अब चेयरमैन प्रत्याशी वार्ड के चौक चौराहों पर अपना हनक बढ़ाने में जुट गए है, इसी क्रम में कुछ चौक चौराहों का नाम कारण भी जनता द्वारा रखा जा रहा है, जिसमे सबसे खासे चर्चे में है महाकाल चौक, महाकाल चौक के लोकेशन की बात करे तो यह चौक सबसे ज्यादा भीड़ वाला चौक है, नगर के सभी प्रत्याशी प्रतिदिन सुबह शाम नगर भ्रमण कर के इसी महाकाल चौक पर पहुच अपनी उपस्थिति दिखा रहे है। हालांकि महाकाल चौक पर दुकान के नाम पर चाय, किराना, पान की दुकान मात्र है, मगर भीड़ भाड़ के रूप में यह चौक नगर के दुकानों के कारोबार का रिकॉर्ड तोड़ रहा है।


महाकाल चौक को लेकर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल ने कहा कि, महाकाल चौक से सिर्फ 100 मीटर पर श्यामकाठ गांव के पास रोहिन नदी पर श्मशान घाट है, जिस कारण स्थानीय लोगो ने खुद ही इस चौक को महाकाल चौक के नाम से पुकारने लगे है। यही नही इस श्मशान घाट पर सोनौली, पिपरहिया, रेहरा, सियरहिया, श्यामकाठ सहित दर्जनों गांव के लोग जाते है।


महाकाल चौक आज सभी चेयरमैन प्रत्याशियों का पसंदीदा स्थान तो है ही वही दूसरी तरफ वार्ड सभासदों को भी काफी पसंद आ रहा है। वही चाय नाश्ते का लुफ्त लेने के लिए भारी संख्या में लोगो का जमघट लगा रहता है। गांव के लोग दल बना कर प्रत्याशियों के बेसब्री से इंतजार में नजर आते है।

वही एक सज्जन ने बताया कि, अभी तक चाय पानी के लिए सोनौली कस्बे में जाना पड़ता था मगर अब सब कुछ यही मिल रहा है, इस सुविधा का भरपूर लाभ महाकाल चौक पर उठा रहे है।


नास्ते का लुफ्त उठा रहे कुछ लोगो ने बिना अपना परिचय दिए बताया कि, कुछ प्रत्याशी अभी भी इस महाकाल चौक पर आने से कतरा रहे है, वही अब तक चार प्रत्याशी अपनी हनक इस महाकाल चौक पर दिखा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.