मोटरसाइकिल व कार की टक्कर में एक घायल, रेफर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मोटरसाइकिल व कार की टक्कर में एक घायल, रेफर



भैया फरेंदा से डा0 सानुल्लाह की रिपोर्ट
==============================
 सोनौली गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भैया फरेंदा के समीप गुरुवार को दिन में सोनौली के तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने नौतनवां से आ रही मोटरसाइकिल सवार फरेंदा क्षेत्र के हरिशंकर गुप्ता उम्र लगभग 5O वर्षीय  को ठोकर मार दिया जिससे उक्त मोटरसाइकिल सवार गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गये।

टक्कर के बाद  ड्राइवर कार  लेकर फरार हो गया स्थानीय लोगों द्वारा घायल हरिशंकर गुप्ता को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र फरेंदा बनकटी लाया गया जहा चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज किया हालात  गम्भीर  देख  चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.