नगर पंचायत सोनौली की बोर्ड कमेटी की बैठक को लेकर आज लोगो मे चर्चा का बाजार गरमाया
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली में बिगत चार वर्ष से बोर्ड कमेटी की मांग कर रहे वार्ड सभासद का आज मंशा पूरा होने जा रहा है, बोर्ड बैठक के सम्बंध में बताया जा रहा है कि, नगर के 14 वार्डो के सभासदों में करीब 7 से 8 सभासद लगातार नगर पंचायत प्रशासन पर सवाल उतपन्न कर रहे है, सभासदों का आरोप चेयरमैन प्रतिनिधि पर कई बार सामने आ चुका है।
मगर अब जबकि बोर्ड बैठक की घोषणा कर ही दिया गया है तो आइए जानते है कुछ सभासदों से उनकी मंशा....
सूत्रों के हवाके से बताया जा रहा है कि, आज की बैठक में 9 बिन्दुओ पर सभासद दल ने अपनी मांग तैयार किया है, अब देखने वाली बात यह है कि, नगर पंचायत प्रशासन द्वारा किन किन बिंदुओं को अमल में लाया जाता है।
आज की बोर्ड बैठक की अगुवाई में सभासदों के अगुवा के रूप में सभासद करम हुसैन कर रहे है, जिन्होंने प्रथम मीडिया नेटवर्क को बताया कि, पिछले 4 वर्ष 6 माह से बैठक की मांग किया जा रहा है, मगर 4 वर्ष 6 माह में एक बार भी सभासदों का बैठक नही किया गया, जिसके सापेक्ष आज की बोर्ड बैठक में आहूत की गई है।
नगर पंचायत सोनौली के बोर्ड बैठक में मुख्य रूप से चेयरवुमेन कामना त्रिपाठी, चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी, ईओ राजनाथ यादव, बड़े बाबू संजय श्रीवास्तव सहित सभासदों में करम हुसैन, वकील अहमद, नजामुद्दीन, पप्पू खान, राधेश्याम, बिनोद कुमार, राजकुमार नायक, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, प्रेम यादव, आमिर आलम, प्रेम जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, प्रेमनाथ सिंह उपस्थित रहे, वही खबर लिखे जाने तक गर्मा गर्मी बहस के बीच बोर्ड कमेटी की बैठक जारी है।
Post a Comment