फनते नदी-नालों को पार कर स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर रहे टीकाकरण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

फनते नदी-नालों को पार कर स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर रहे टीकाकरण



विरेंद्र नाथ बस्तर छत्तीसगढ़


जगदलपुर - प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के बस्तर जिले के स्वास्थ्य कर्मी पूरी लगन के साथ लगातार काम कर रहे हैं। उनके इस काम को न मूसलाधार पानी रोक पा रही है और न ही उफनते नदी-नाले। 

बस्तर में पिछले लगभग एक माह से रोजाना ही बारिश हो रही है, जिससे जिले के अधिकांश नदी-नाले उफान पर हैं। इस जिले में लोहंडीगुड़ा विकासखंड में बोदली और चंदेला आदि ग्राम अबूझमाड़ के मुहाने पर मौजूद हैं जो अत्यंत दुर्गम क्षेत्र हैं। इन जगहों में नदी-नालों को पार करने के बाद स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टीकाकरण के लिए लोगों के घर और खेतों तक पहुंचने के लिए आमतौर पर पगडंडियों में भी सफर करने की जरूरत पड़ती है।

ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता  शानू कश्यप और  दिगेश मेश्राम बरसाती नालों को पार कर घर-घर जाकर टीकाकरण किया

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.