नगर पंचायत सोनौली में बड़े धूमधाम से रंग गुलाल लगा कर मनाया गया होली मिलन समारोह
⭕️ नगर में चर्चा का विषय बना रंगोत्सव महा पर्व "होली मिलन समारोह"
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली स्थित एक मेरेज हाल में आज वरिष्ठ समाज सेवी व सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार प्रत्याशी कन्हैयालाल गुप्ता के अगुवाई में रंगोत्सव पर्व होली को लेकर नगर पंचायत के आमजनों के साथ रंग बिरंगे गुलाल के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में महराजगंज जनपद के सांसद प्रतिनिधि बबलू सिंह रहे, सर्वप्रथम होली मिलन समारोह में मंच पर विराजमान मुख्य अतिथि बबलू सिंह, समारोह के आयोजक कन्हैयालाल गुप्ता, साहू कल्याण समिति महामंत्री जी.के.गुप्ता, रामजानकी मंदिर के महंत बाबा शिवनारायण दास, सभासद प्रेम जायसवाल, सभासद प्रेमनाथ सिंह एवं साहू समाज के ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू गुप्ता को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
समारोह में उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को रंगबिरंगे गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। मंच से उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बबलू सिंह ने कहा कि होली हमें शांति और सद्भाव का संदेश देती है, हमारी मत भिन्नता हो सकती है, लेकिन अपने परिवार ग्राम और देश हित में हमें आपस में मिल जुल कर रहना चाहिए, सांसद प्रतिनिधि ने अपने उद्भाषड मे कहा सभी लोग आपसी द्वेष मिटाकर अपने देश अपने समाज और अपने गांव के हित में कार्य करें, क्योंकि हम सब का उददेश्य समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण करना है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे कन्हैयालाल गुप्ता नें समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल, विशुनदेव चौरसिया, महंत शिव नारायण दास, जायसवाल समाज के नगर अध्यक्ष-संजीव जायसवाल, रवि वर्मा, राजू गुप्ता, हरिनारायण लोधी, गिरिजाशंकर, नरेन्द्र तिवारी, सुनील चौहान, सूरज, अनिल तिवारी, जनार्दन गुप्ता, सतेंद्र सिंह, मोहन चौहान, सभासद वकील अहमद, सभासद सुरेन्द्र विश्वकर्मा, सभासद करम हुसैन, सभासद नजामुद्दीन, मनोनीत सभासद राजू गुप्ता, पूर्व प्रधान बिज्जू, राजू भारती सहित सैकड़ों की नगर पंचायत की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं की गौरवमयी उपस्थिति रही।
Post a Comment