भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर के निधन से गम में डूबा पूरा देश - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर के निधन से गम में डूबा पूरा देश

लता दीदी हमें छोड़ गईं, उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता- पीएम मोदी



प्रथम मीडिया नेटवर्क।
बोइसर सिटी-मुम्बई।

भारतीय संगीत व फिल्मी दुनिया मे अचानक फैला मातम, पूरा फ़िल्म इंडस्ट्रीज आज गमगीन नजर आया तो वही देश की जनता में भी गम की लहर देखी गई, सुबह से ही ट्विटर, फेसबुक व्हाट्सएप ग्रुपो में शोक वेदना जारी हो रहा हैं। यह मौका था, भारतीय संगीत की दुनिया से एक बेहद खास "स्वर कोकिला" ने आज पूरे फ़िल्म इंडस्ट्रीज को छोड़ कर चली गई है।

भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर का आज 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। लता मंगेशकर को कोरोना और निमोनिया के चलते 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली 'भारत रत्न' लता मंगेशकर के निधन पर पूरा देश दुखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत देश की कई बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.