कपिलवस्तु के भावी विधायक प्रत्याशी कन्हैया प्रसाद कन्नौजिया व प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी की मुलाकात
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
डुमरियागंज/सिद्धार्थ नगर/लखनऊ उत्तर प्रदेश।
जनपद के डुमरियागंज में प्रथम आगमन पर महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आजमी का सिद्धार्थ नगर जनपद के कपिलवस्तु के विधानसभा 303 से सपा के भावी विधायक प्रत्याशी कन्हैया प्रसाद कनौजिया ने स्वागत किया, इस मौके पर दोनों नेताओं ने पार्टी के मजबूती को लेकर कई बिंदुओं पर लंबी बातचीत की।
जानकारी देते चले कि, महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कल्यान विधानसभा से सपा के सक्रिय विधायक हैं अबू आसिम आजमी कल दोपहर में इनके प्रथम आगमन को लेकर कपिलवस्तु विधायक प्रत्याशी कन्हैया प्रसाद कन्नौजिया व उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया।
ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी से सिद्धार्थ नगर जनपद के कपिलवस्तु विधानसभा 303 में विधायक प्रत्याशी कन्हैया प्रसाद कनौजिया की दमदार भूमिका बनी हुई है, कन्हैया प्रसाद क्षेत्र के जनता में काफी लोकप्रिय नेता के रूप में उभर कर सामने आए है, सपा से विधायक प्रत्याशी कन्नौजिया की लोकप्रियता इस बात से लगाया जा रहा है कि आज उनका एक भी विरोधी नही है, विधानसभा क्षेत्र के गांव हो या नगर हर जगह इनके समर्थकों की भारी संख्या है।
Post a Comment