पत्रकारों के खिलाफ कोई उत्पीड़न बर्दास्त नही किया जाएगा - सरफराज अहमद
राजीव शर्मा
आजमगढ़ मण्डल व्यूरो:
मऊ :- मोहम्मदाबाद गोहना रोडवेज के पास स्थित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय पर बुधवार को डाला छठ पर्व एवं संगठन की मजबूती को लेकर एक बैठक तहसील अध्यक्ष सरफराज अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमें छठ पर्व एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संगठन की मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया।बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पत्रकारों के हित के लिए संगठन सदैव तत्पर रहेगा । संगठन से जुड़े विभिन्न अखबारो,न्यूज़ एजेंसी,न्यूज़ चैनलो आदि अखबारों एवं चैनलों से जुड़े पत्रकारों के विरुद्ध होने वाली किसी भी गतिविधियों के प्रभावी निस्तारण के लिए संगठन के सभी सदस्य एकजुट होकर कार्य करेंगे।बैठक में इस बात पर भी बल दिया गया कि हर स्तर से संगठन को सशक्त बनाया जाएगा।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संगठन का अपना एक अलग ही महत्व है,कि किसी भी पत्रकार बंधुओं के साथ यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उसको एकजुट होकर उस समस्या को दूर करना ही एकता है ।
बैठक में- तहसील महामंत्री अनंत प्रताप आजाद,जिला संगठन मंत्री संतोष जायसवाल,प्रमोद विश्वकर्मा उपाध्यक्ष,खुर्शीद कमाल मंत्री,राजेश जायसवाल संगठन मंत्री, दूधनाथ मंडल सदस्य, सम्मानित सदस्यगण रमेश यादव, संजय कुमार, हारुन खान, अजीत पटेल उर्फ राजू, समेत सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment