BIG BREAKING NEWS MAU: सडक दुर्घटना मे पत्रकार की मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

BIG BREAKING NEWS MAU: सडक दुर्घटना मे पत्रकार की मौत



मऊ :- मुहम्मदाबाद गोहना स्थानीय कस्बा के मुहल्ला गोलवार टोला निवासी पत्रकार जीशान उर्फ मुलायम की आजमगढ से मुहम्मदाबाद अपने घर मंगलवार की रात लगभग 8ः30 बजे आते समय सठियांव मुहब्बतपुर के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके कारण वह सडक के दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुची और उनके मोबाइल से कई लोगो के नम्बर पर काल किया तो उन्हे पता चला की इनका नाम जीशान है मुहम्मदाबाद के रहने वाले है। उसके बाद पुलिस ने परिजनो को फोन कर इस घटना की जानकारी दी।


परिजनो के पहुचने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर आजमगढ भेज दिया। आज बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद लगभग 4 बजे पत्रकार जीशान का शव उनके घर आया तो शोक संवेदना देने वालो का ताता लगा रहा। जिसमे पुर्व विधायक बैजनाथ पासवान, भाजपा के प्रान्तीय सदस्य छोटू प्रसाद, बसपा के धर्म सिंह गौतम सहित पत्रकार संतोष जायसवाल, दूधनाथ, प्रमोद विश्वकर्मा, सरफराज अहमद, रमेश यादव, राजेश जायसवाल, संजय कुमार, अजीत पटेल, राजीव शर्मा, खुर्शीद कमाल, आन्नद प्रताप आजाद, हारून खान जिला पंचायत सदस्य अमरनाथ चैहान सहित शोक प्रकट करने वालो का ताता लगा रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.