भारत पेट्रोलियम बैंक ऑफ़ बड़ौदा RuPay NCMC प्लैटिनम इंटरनेशनल को-ब्रांडेड डेबिट कार्ड को लॉन्च किया गया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भारत पेट्रोलियम बैंक ऑफ़ बड़ौदा RuPay NCMC प्लैटिनम इंटरनेशनल को-ब्रांडेड डेबिट कार्ड को लॉन्च किया गया


BOB BPCL RuPay को-ब्रांडेड डेबिट कार्ड से BPCL के आउटलेट्स पर ईंधन ख़रीदने पर 0.75% कैशबैक मिलेगा, जिसकी सीमा प्रति ट्रांजैक्शन 45 रुपये तक होगी

ग्राहकों को BPCL के आउटलेट्स पर पहले 2 ट्रांजैक्शन पर 5% कैशबैक मिलेगा, जिसकी सीमा प्रति ट्रांजैक्शन 50 रुपये तक होगी

हर बार ईंधन की ख़रीद पर ग्राहकों को 100 रुपये के मूल्य का 10 पेट्रोमाइल्स दिया जाएगा, जिसे BPC स्मार्टड्राइव ऐप के जरिए रिडीम किया जा सकता है



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स

 लखनऊ डेक्स:

बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BoB) - भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक तथा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) - एक 'महारत्न' एवं फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की सूची में शामिल कंपनी, ने साथ मिलकर BoB BPCL RuPay NCMC प्लैटिनम इंटरनेशनल को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड को लॉन्च करने की घोषणा की है।


व्यक्तिगत जरूरतों के अनुरूप यह RuPay प्लैटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड कई फायदों के साथ उपलब्ध है, जिसमें BPCL के आउटलेट्स पर पहले 2 ट्रांजैक्शन पर 50 रुपये तक का 5% कैशबैक शामिल है। ग्राहकों को पूरे भारत में मौजूद BPCL के 19000 से ज्यादा आउटलेट्स से हर बार ईंधन की ख़रीद पर 0.75% कैशबैक भी मिलेगा, जिसकी सीमा प्रति ट्रांजैक्शन अधिकतम 45 रुपये तक होगी।


BoB BPCL RuPay को-ब्रांडेड डेबिट कार्डधारकों को एटीएम पर 50,000 रुपये तक की नकद निकासी की सुविधा भी दी जाएगी। इस कार्ड की मदद से ग्राहक ई-कॉमर्स पोर्टल्स के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के आउटलेट्स पर PoS मशीनों के माध्यम से अधिकतम 100,000 रुपये की ख़रीदारी करने में भी सक्षम होंगे। इसके अलावा, कार्डधारकों को RuPay की विभिन्न सेवाओं, घरेलू हवाई-अड्डों के लाउंज तक पहुँच के साथ-साथ 200,000 रुपये के दुर्घटना बीमा का भी लाभ मिलेगा।


ग्राहक BPCL पेट्रोबोनस लॉयल्टी प्लेटफॉर्म से जुड़ सकते हैं और आकर्षक लॉयल्टी पॉइंट्स (पेट्रोमाइल्स) अर्जित कर सकते हैं। हर बार ईंधन की ख़रीद पर ग्राहकों को 100 रुपये के मूल्य का 10 पेट्रोमाइल्स दिया जाएगा, जिसे वे BPCL स्मार्टड्राइव ऐप के माध्यम से रिवार्ड्स के लिए रिडीम कर सकते हैं।


"नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड" की सुविधाओं से लैस BoB BPCL RuPay को-ब्रांडेड डेबिट कार्ड, ग्राहकों को देश में सभी सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों जैसे मेट्रो, बस, कैब उपनगरीय रेलवे, टोल, पार्किंग के साथ-साथ फास्टैग को टॉप-अप करने तथा खुदरा ख़रीदारी के लिए संपर्क-रहित तरीके से लेनदेन में सक्षम बनाता है। उपरोक्त सभी फायदों वाले इस कार्ड को सालाना 250 रुपये के मामूली शुल्क के साथ जारी किया जाता है।


लॉन्च के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री अजय के. खुराना, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, ने कहा, “हमारा बैंक अभिनव उत्पादों के जरिए अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवाएं एवं समाधान उपलब्ध कराने में यकीन रखता है। BPCL और NPCI के सहयोग से उपलब्ध कराया जाने वाला यह को-ब्रांडेड RuPay डेबिट कार्ड एक ऐसा उत्पाद है, जो ग्राहकों को कई बेहतरीन सेवाओं के साथ-साथ संपर्क रहित तरीके से लेनदेन का अनुभव प्रदान करता है। यह फ्यूल कार्ड, सचमुच बाजार में उपलब्ध सबसे अच्छे प्रस्तावों में से एक है।


लॉन्च के अवसर पर चर्चा को आगे बढ़ाते हुए, श्री पी.एस. रवि, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (रिटेल), BPCL, ने कहा, "BPCL BoB RuPay NCMC प्लैटिनम इंटरनेशनल को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड, सही मायने में BPCL की डिजिटल यात्रा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। साथ ही यह हमारे ग्राहकों को लगातार अधिक अहमियत प्रदान करने के लिए किए गए 'प्योर फॉर श्योर' के वादे के अनुरूप है, जो उन्हें BPCL के फ्यूल स्टेशनों पर ईंधन ख़रीदते समय सुरक्षित और संपर्क-रहित तरीके से लेनदेन का साधन भी उपलब्ध कराता है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा और NPCI के साथ इस साझेदारी से हमें बेहद ख़ुशी हो रही है। हम पेट्रोबोनस लॉयल्टी प्रोग्राम के साथ एकीकृत इस कार्ड के लिए अपने सभी ग्राहकों का स्वागत करते हैं, और यह हमारे कार्ड प्रोग्राम की एकदम अनोखी एवं सबसे बड़ी खासियत है। कई मूल्य-वर्धित सेवाओं के अलावा, बेमिसाल टेक्नोलॉजी से जुड़ा यह कार्ड हमारे ग्राहकों को देश भर में मौजूद BPCL के फ्यूल स्टेशनों पर हर बार ईंधन की ख़रीद पर रिवॉर्ड प्राप्त करने का अवसर देगा, जो इसे सही मायने में देश का सर्वश्रेष्ठ को-ब्रांडेड डेबिट कार्ड बनाता है।


श्री राजीथ पिल्लै, चीफ - रिलेशनशिप मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग, NPCI, ने कहा, “RuPay के नेटवर्क पर इस को-ब्रांडेड प्लेटिनम इंटरनेशनल कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड के लॉन्च के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा और भारत पेट्रोलियम के साथ साझेदारी से हमें बेहद प्रसन्नता हो रही है। हमारा प्रयास यही है, कि BPCL के आउटलेट्स पर ईंधन की ख़रीद के लिए आकर्षक ऑफ़र तथा रिवार्ड्स के साथ RuPay के बढ़ते ग्राहक आधार को और सशक्त बनाया जाए। हमें पूरा यकीन है कि इस साझेदारी से हमारे RuPay ग्राहकों को और अधिक सुविधाएं प्राप्त होंगी, तथा उन्हें रिवार्ड्स के साथ-साथ बेहद सुविधाजनक और संपर्क-रहित तरीके से ख़रीदारी का अनुभव भी मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.