शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संम्पन्न - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संम्पन्न



आजमगढ़ मण्डल ब्यूरो राजीव शर्मा


मऊ :- श्री मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृत एवं पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी जनपद मऊ की अध्यक्षता में शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।

उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा नालियों की साफ सफाई करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत बताया गया कि कभी-कभी दुकान वाले नालियों में कूड़ा कचरा फेंकने से नालियां जाम हो जाती है जिससे मच्छर पनपते हैं जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां होती हैं जिसका निस्तारण कराने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी द्वारा अभियान चलाकर गांव की नालियों को स्लोब बनवाकर पानी को बाहर निकालने के भी निर्देश दिए। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा पेयजल की टेस्टिंग कराने और जो भी पानी के लिए टंकी बनी है उसकी साफ सफाई कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है इसके प्रति लोगों को जागरूक करें एवं उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति अगर रोड पर थूकता है एवं कूड़ा कचरा फैलता है तो उस पर जुर्माना लगेगा इसके प्रति भी लोगों को जागरूक करें। नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि आशा एवं आंगनवाडी घर-घर जाकर यह देखे की किस व्यक्ति को बुखार है अगर किसी व्यक्ति को बुखार है तो इसकी रिपोर्ट अवश्य करें। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सरकारी कार्यालयों के आस-पास जल जमाव नहीं होना चाहिए एवं जो गाड़ियां बहुत लंबे समय से पड़ी है उसका निस्तारण कर वहां पर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अभियान चलाकर झाड़ियो की साफ-सफाई कराए एवं पी0डब्ल्यू0डी0 को सड़क के किनारे की झाड़ियो की साफ-सफाई करने के भी निर्देश दिये। नोडल अधिकारी द्वारा समस्त ई0ओ0 को निर्देश दिया गया कि जो भी व्यक्ति सड़क के बगल में अवैध कब्जा किए हैं एवं जो नालियों को जाम किए हैं उनके खिलाफ नोटिस जारी करें। नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया रेस्टोरेंट, ढाबा एवं अन्य दुकान के सामने दुकानदार द्वारा कूड़ा-कचरा आदि फैलाया पाए जाने पर जुर्माना लगाने के निर्देश समस्त अधिशासी अभियंता ई0वो0 को दिए। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, घोसी को नगर पंचायत घोसी में साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेसन कार्य में रुचि नही लेने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने एवं अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी के कार्य में काफी लापरवाही मिलने पर उनका इस माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

     उक्त अवसर पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर जिलाधिकारी केहरी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, डी0एफ0वो0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक, नगर मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई, जिला अर्थ एवं संख्या, अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी, उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, समस्त ई0ओ सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.