जागरूकता रैली निकाल कर याद किया गया स्वतंत्रता सेनानियों को - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जागरूकता रैली निकाल कर याद किया गया स्वतंत्रता सेनानियों को



प्रथम 24 न्यूज़

निचलौल, धीराज वर्मा


अंग्रेजी हुकूमत की नीव हिला देने वाला सुविख्यात काकोरी कांड के स्मृति दिवस पर काकोरी कांड में शामिल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कोटिशः नमन करते हुए    रामहर्ष इंटरमीडिएट कॉलेज निचलौल महाराजगंज के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य रैली निकालकर लोगों को काकोरी कांड के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य विश्वंभर पाण्डेय, सीटीओ राजेश गौड़, बृजेश पाण्डेय, विनोद यादव सहित एनसीसी कैडेट के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.