स्वराज संस्था द्वारा मनाया गया वाराणसी में गंगा पुत्र योगेश्वर बाबा नागनाथ की पुण्यतिथि
रियाज अहमद खान
वाराणसी मंडल ब्यूरो
गंगा पुत्र योगेश्वर बाबा नागनाथ की पुण्यतिथि स्वराज संस्था द्वारा मनाया गया वाराणसी स्वराज संस्था के तहत आज शनिवार को अस्सी स्थित संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सत्यांशु जोशी के आवास पर गंगा पुत्र पीठाधीश्वर स्वर्गीय बाबा नागनाथ जी की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर स्वर्गीय बाबा नागनाथ के चित्र पर स्वराज संस्था के सम्मानित पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया इस कार्यक्रम में उपस्थित स्वराज संस्था के संस्थापक सचिव श्री विकास चंद्र तिवारी ने कहा कि मां गंगा को निर्मल एवं अविरल बनाने हेतु जिस तरह स्वर्गीय बाबा नागनाथ जी ने 7 साल तक आमरण अनशन करके साबित कर दिया कि किसी भी समस्या क्यों जीतने के लिए आंदोलन बहुत ही जरूरी है उसी के तहत हम लोगों ने भी यह संकल्प लिया है कि बाबा का जो सपना अधूरा रह गया है।
उसे पूरा करने के लिए स्वराज संस्था के तहत हम लोग इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे भारत सरकार के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से यह मांग करते हैं कि गंगा की अविरल ता के लिए सरकार ध्यान दें इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विकास चंद्र तिवारी श्रीमती राजलक्ष्मी तिवारी सत्यांशु जोशी रूद्र कुमार अवस्थी कन्हैया गुप्ता राजेश साहनी हिमांशु कुमार नवल किशोर राजेश कुमार श्रीवास्तव कृष्णा सिंह डब्लू समेत आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment