आज निचलौल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 27 मामले आये, जिनमें 2 का जिलाधिकारी ने त्वरित निस्तारण किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आज निचलौल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 27 मामले आये, जिनमें 2 का जिलाधिकारी ने त्वरित निस्तारण किया

 


महाराजगंज ब्यूरो: जितेन्द्र निषाद


कोरोना के कारण निलंबित संपूर्ण समाधान दिवस आज से नए कार्यक्रम के अनुसार जनपद की चारों तहसीलों पर पुनः आयोजित किया गया। निचलौल तहसील पर सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता स्वयं जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार द्वारा की गयी। आज निचलौल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 27 मामले आये, जिनमें 2 का जिलाधिकारी ने त्वरित निस्तारण किया तथा शेष मामलों के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनका  निस्तारण जल्द से जल्द नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए। समाधान दिवस में गैरहाजिर रहने पर अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को स्पष्टीकरण भेजा गया।



समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, सी.डी.ओ. गौरव सिंह सोगरवाल, उपजिलाधिकारी निचलौल प्रमोद कुमार, समेत समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.