कई महीनों तक कूड़ा नहीं उठता है जिससे बीमारी फैल रही, लोगों का कहना है कि, आखिर कब होगा इस समस्या के समाधान
वाराणसी से रियाज अहमद खान की रिपोर्ट
वाराणसी के मोमिन पूरा मुस्लिम बहुत क्षेत्र में गंदगी का अंबार देखने को इन दिनों मिल रहा है क्या यही है स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान एक तरफ जहां सरकार लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को सफल बनाने में लगी है वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के सफाई कर्मी है और अधिकारी साफ-सफाई को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं, लोगों ने बताया कि कई कई महीनों तक कूड़ा नहीं उठता है जिससे बीमारी फैल रही है आज हर घर में कोई ना कोई बीमार है कारण है क्षेत्र में गंदगी और गंदा पानी आना
क्षेत्री लोगों कहना है कि यहां पर पूरा लोग लाकर फेंक देते हैं साथ ही नगर निगम के लोग भी यही कूड़ा ला कर फेंक देते हैं जिससे पालतू जानवर स्कूल को फैला देते हैं लोगों का कहना है कि इस पूरे से दुर्गंध उठती है राहगीरों का यहां से गुजारना मुश्किल हो गया है लोग नाक बंद करके आते जाते हैं आखिर कब होगा इस समस्या के समाधान कब होगी गंदगी साफ क्षेत्रीय प्रतिनिधि तो जरा भी सुध नहीं देते कूलर और एसी में आराम फरमाते हैं उन्हें जनता की समस्याओं से क्या मतलब इन्हें तो सिर्फ अपने काम से मतलब है सिर्फ के समय चुनाव के समय लोग जनता के घर घर दरवाजे दरवाजे गली गली घूम के वोट मांगते हैं
Reyaj Ahamad Khan City Rep Varanasi:
Post a Comment