Corruption district siddharth nagar: सफाई कर्मचारियों ने रखे दिहाड़ी पर सफाई कर्मी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Corruption district siddharth nagar: सफाई कर्मचारियों ने रखे दिहाड़ी पर सफाई कर्मी



अनिल शुक्ला

ककरहवा। क्षेत्र अंतर्गत भुजौली गांव मे लगभग छ:माह से सफाई न होने से नालिया बजबजा रही है। भुजौली गांव निवासियो ने बताया कि सफाई कर्मी आते ही नही है।ककरहवा,मगरहिया, भैसहवा, भगवनिया, रघुनाथपुर, खरहरा, भुजौली आदि क्षेत्र के गांवो मे सफाई व्यवस्था चौपट हो गया है, भुजौली गांव मे नालियो से बदबू निकल रहा है, दवा का छिड़काव न से होने से मच्छरो का विकास तेजी हो रहा है।


वहीं ग्रामीणो का कहना है कि सफाई कर्मी द्वारा आदमी रखकर कभी-कभी सफाई करवा दिऐ जाते। वही नालियो का कचरा साफ करने वाले मजदूरो ने बताया कि सफाई कर्मी को 500 सौ रूपए प्रति गांव देते है।


गांव के पूर्व प्रधान रामकुमार व ध्रुप पांडेय, शैलेन्द्र चौधरी, रामशरन, बायन यादव, प्रेममिलन, वृहस्पति आदि ने प्रशासन से मांग किए है कि तैनात सभी नबाब सफाई कर्मचारियो को हटाकर काम करने वाले श्रमिक मजदूरो को लगाया जाए। 


इस संबंध मे जब प्रथम 24 न्यूज़ टीम ने एडीओ पंचायत राम प्यारे से बात की तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणो से जानकारी मिला है जांच कर उचित कार्यवाही किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.