श्री रामचंद्र नगरी अयोध्या में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नव गठित प्रदेश इकाई का भब्य समारोह में शपथ ग्रहण सम्पन्न - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

श्री रामचंद्र नगरी अयोध्या में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नव गठित प्रदेश इकाई का भब्य समारोह में शपथ ग्रहण सम्पन्न



यूपी प्रभारी: सूरज गुप्ता

आयोध्या उत्तर प्रदेश


बीते 14 मार्च को उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में प्रदेश के कुल 102 पदाधिकारी निर्वाचित हुए थे, इसी क्रम में 4 अप्रैल 2021 को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों को श्रीराम नगरी अयोध्या में स्थित मानस भवन में भब्य रूप से शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।



शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि माननीय बृजेश पाठक जी कानून मंत्री, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता जी एवं अयोध्या नगर के महंत जी ने सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री बनवारी लाल कंछल को शपथ दिलाए तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष एवं प्रांतीय संयुक्त महामंत्री श्री सीताराम अग्रहरी को शपथ ग्रहण कराया इस मौके पर कानून मंत्री बृजेश पाठक जी ने सीताराम अग्रहरी को व्यापार रत्न व अंग वस्त्र से सम्मानित किया। उक्त समारोह के मौके पर मुख्य रुप से प्रदेश भर से आए हुए सभी जिलों के पदाधिकारी द्वारा और व्यापारी मौजूद रहे



शपथ ग्रहण समारोह में महाराजगंज से जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी, वरिष्ठ महामंत्री अनिल श्रीवास्तव, बंटी श्रीवास्तव, पंकज जायसवाल, नगर अध्यक्ष नौतनवा संतोष जयसवाल, महामंत्री विंध्याचल, नगर अध्यक्ष श्री राम जायसवाल, अभिषेक जायसवाल और तमाम लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.