पश्चिम बंगाल चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के काफ़िले पर हमला - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पश्चिम बंगाल चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के काफ़िले पर हमला




शुभेंदु अधिकारी का दावा- टीएमसी कार्यकर्ताओं ने काफ़िले पर पथराव किया


नंदीग्राम (पश्चिम बंगाल)

नंदीग्राम के सतेंगाबारी क्षेत्र में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के काफ़िले पर पथराव होने की ख़बर है.

इस कथित हमले के लिए शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है. लेकिन टीएमसी ने इसे ‘शुभेंदु का नाटक’ बताया है।

इस घटना के बाद, केंद्रीय सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस के लोग मौक़े पर पहुँच गये हैं।

शुभेंदु अधिकारी ने इसे ‘पाकिस्तानियों का काम’ बताया है. उन्होंने कहा कि ‘पश्चिम बंगाल में जंगलराज है, इसीलिए ऐसी घटनाएं होती हैं।

घटना के बाद प्रेस से बात करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “पथराव करने वाले टीएमसी समर्थक थे. विशेष समुदाय के लोगों ने हमारे काफ़िले पर हमला किया. उन्होंने गो-बैक के नारे भी लगाये।

वहीं, ममता बनर्जी जो नंदीग्राम की वोटर नहीं हैं, वे अपने किराये के मकान से दोपहर तक बाहर नहीं निकलीं.

पहले भी वे मतदान के दिन घर में रहती रही हैं। फ़िलहाल ममता के घर के सामने मीडिया का भारी जमावड़ा है।

गुरुवार सुबह वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही, भेटुकिया में एक बीजेपी कार्यकर्ता के आत्महत्या करने की वजह से तनाव पैदा हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.