SONAULI-Viral post: जनता के हित के लिए "सोनौली बचाओ संघर्ष समिति" का गठन करे नगर के प्रबुद्ध जन...अनुराग माणि त्रिपाठी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

SONAULI-Viral post: जनता के हित के लिए "सोनौली बचाओ संघर्ष समिति" का गठन करे नगर के प्रबुद्ध जन...अनुराग माणि त्रिपाठी



अमजद अली

सोनौली/नौतनवा-महराजगंज।

सोनौली नगर में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर नगर के युवा समाज सेवी अनुराग माणि त्रिपाठी ने एक पोस्ट व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की है, जनता के पीड़ा को समझते हुवे यह एक मार्मिक पोस्ट है, जो सरहदी क्षेत्र के उत्थान को लेकर है।


अनुराग माणि त्रिपाठी ने कहा है कि भारत का अंतिम छोर सोनौली के व्यापारी हो या स्थानीय जनता आज भुखमरी का शिकार हो चुके है, वही नगर का कारोबार शून्य है, रोजगार के साधन पर ताला लग चुका है, लोग बेरोजगारी के शिकार हो गए है, बॉर्डर सील होने से सरहदी क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुवे है, लोगो की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है।


जनता की समस्याओं को देखते हुवे अनुराग माणि त्रिपाठी ने जनता व व्यापारियों से आवाह्न किया है कि सभी लोग एक मंच से जुड़े और नगर में व्याप्त लालफीताशाही के तुगलकी फरमान के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाएं।


आइए जानते है क्या हो रही है "वायरल पोस्ट"


सोनौली कस्बे के समस्त व्यापार मंडल ,विभिन्न जातिगत संगठनों (जायसवाल समाज,स्वर्णकार समाज, कांदू समाज, साहू समाज) व अन्य सभी तरह के छोटे बड़े व्यावसायिक संगठनों जैसे-दवा एसोसिएशन, मोटरसाइकिल यूनियन ,कपड़ा व्यावसायी संघ इत्यादि को समय की नजाकत देखते हुए अब बिना किसी लेट-लतीफ के एक संयुक्त मोर्चे "सोनौली बचाओ संघर्ष समिति" का गठन कर करोनाकाल में लालफीताशाही के तुगलकी फरमानों के विरूद्ध अपनी आवाज़ जनहित में अवश्य बुलंद कर देनी चाहिए।


अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब सरहद की दिन-ब-दिन बदतर हो रही स्थितियाँ इस तथागत के शांतिपूर्ण परिक्षेत्र को अपराध, जरायम, अराजकता व आतंक के मुहाने पर न ढ़केल दें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.