NEPAL TOURISM-2021: गौतम बुद्ध जन्म स्थली लुम्बिनी में लगने वाले मेला पहुचने की आज से तैयारी शुरू, कल लगेगा भब्य मेला - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

NEPAL TOURISM-2021: गौतम बुद्ध जन्म स्थली लुम्बिनी में लगने वाले मेला पहुचने की आज से तैयारी शुरू, कल लगेगा भब्य मेला



सिद्धार्थ नगर डेक्स।


नेपाल के प्रमुख तीर्थ स्थलों में मुख्य रूप से गौतम बुद्ध के जन्म स्थली लुम्बिनी में इस बार मेले का बेहतरीन आयोजन किया गया है, इस मेले का सार पूर्णिमा पर माना जाता है जो प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है, इस मेले में नेपाल के ही नही बल्कि भारत के लोग भी बहुतायत संख्या में पहुचते है।



नेवाल पर्यटन जानकारो का मानना है कि इस मेले से नेपाल में फिर से जन जीवन सामान्य हो जाएगा, जो की पिछले 11 माह 15 दिन से कोविड-19 के कारण अस्त व्यस्त था। नेपाल पर्यटन सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली है कि लुम्बिनी मेले में ही भारतीय लोगो को रिझाने के लिए नए स्कीम भी लांच किये जाने की तैयारियां जोरों पर है।



लुम्बिनी मेले में भारतीयों के लिए कैसिनो खेलने के लिए प्लेन कार्ड व सिल्वर/गोल्ड कार्ड को कैम्प लगा कर जारी किया जाएगा, जिससे अबतक के हुवे कैसिनो घाटे को पूरा किया जा सके। नेपाल पर्यटन सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली है कि एक वर्ष के घाटे को छः माह में पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है। नेपाल कैसिनो यह लक्ष्य भारतीय लोगो से पूरा करने का पूरा प्लान बनाया हुआ है, जिसका खुलासा अभी नही किया गया है।



आपको जानकर हैरानी होगी कि नेपाल के किसी भी पर्यटन स्थल पर भारतीय लोगो को नेपालियों से अधिक शुल्क भुगतान करना पड़ता है। लुम्बिनी हो या बुटवल सभी जगहों पर अगर नेपाली नागरिक को नेपाली 20 रुपये भुगतान करना पड़ता है तो वही एक भारतीय को प्रवेश के लिए करीब 60 रुपये देने पड़ते है।


मगर चौकाने वाली बात यह है कि भारत के कोई भी धार्मिक स्थल हो या पर्यटन स्थल इस तरह भारत मे दोहरी नीति नही अपनाई जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.