स्वाथम फ़िल्म प्रोडक्शन बैनर तले मेगा वेब सीरीज की बनी योजना, जल्द शुरू होगा शूटिंग
फिल्मी दुनिया
नौतनवा महराजगंज।
आज नौतनवा में एक बैठक आहूत कर स्वाथम फ़िल्म के द्वारा शूटिंग शुरू होने की तैयारियां प्रारम्भ हो गई है, "मेगा वेब सीरीज" को लेकर आज नौतनवा क्षेत्र में टीम का भ्रमण शुरू हुआ, इस मौके पर कुछ लोकेशन पर चर्चा हुई।
जानकारी देते चले कि स्वाथम फ़िल्म प्रोडक्शन के द्वारा 150 वेब सीरीज की तैयारियां जोरों से चल रही है इसी कड़ी में आज स्वाथम फिल्म्स मेम्बर्स ने नौतनवा क्षेत्र की लोकेशन देखने पहुची।
मीडिया टीम से भेंटवार्ता में फ़िल्म डायरेक्टर उमाकान्त मद्धेशिया ने बताया कि 2021 वेब सीरीज का साल है इसलिए पूरे वर्ष स्वाथम फिल्म्स वेब सीरीज पर काम करने जा रही है। उमाकान्त मद्धेशिया ने बताया कि स्थानीय कलाकारों के लिए सुनहरा मौका है, स्थानीय कलाकारों को अपने हुनर दुनिया के सामने दिखाने का यह मौका लेकर आया है स्वाथम फ़िल्म प्रोडक्शन।
इस मौके पर फ़िल्म डायरेक्टर उमाकान्त मद्धेशिया, ग्राफिक डिजायनर मुनेश चंद एवं फ़िल्म कलाकार सुनील सिंह उपस्थित रहे।
Post a Comment