पनियरा: मतपेटियों के रख रखाव के लिए सदर एसडीएम सीओ सदर ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पनियरा: मतपेटियों के रख रखाव के लिए सदर एसडीएम सीओ सदर ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण



सदर एसडीएम व सीओ सदर ने राजकीय इंटर कालेज पनियरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतपेटियों के रख रखाव के लिए स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण


जिला ब्यूरो: जितेन्द्र निषाद।

महराजगंज।

एसडीएम सदर साई तेजा सीलम व सीओ सदर राजू कुमार साव राजकीय इंटर कॉलेज पनियरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतपेटियों के रख रखाव लिए बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तैयारी को लेकर जानकारी प्राप्त की।


एसडीएम ने निर्देश दिया कि गांवों में पंचायत चुनाव में माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों की एक सूची तैयार करवाएं।इसमें लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सीओ सदर ने थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों को आदेशित किया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को पुलिस कर्मी गंभीरता से ले।शासन की मंशा है कि पंचायत चुनाव सुशासन माहौल में हो।इसमें पुलिस की भूमिका अहम मानी जाती है इसको लेकर पुलिसकर्मियों को अभी से सभी गावों में जाकर स्थिति का जायजा ले।उन्होंने कहा कि संवेदनशील गावों में पुलिस चौपाल लगाएं।



पुलिस कर्मी सभी गावों के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के सम्पर्क में रहे पल पल की जानकारी इन लोगों से लेकर पुलिस मुख्यालय कार्यालय को अवगत करवाएं। क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आएं तथा उन लोगों के खिलाफ कार्यवाही करें।


इस दौरान थाना प्रभारी सुनील कुमार राय,उप निरीक्षक  नथुनी यादव, विजय शंकर यादव,धर्मेंद्र गौतम,, रजनीश गौतम, राकेश कुमार ,सोनू कुमार यादव,  प्रमोद सिंह, अभय कुमार, राकेश सिंह, राजेश यादव,करूणेश राय सतीश यादव, प्रमोद कुमार करून कुमार, रामप्रीत यादव,आशुतोष कुमार, सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.