त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी कार्यकर्ता अपनी पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करे...मण्डल अध्यक्ष आचार्य हरिओम शर्मा
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
भारतीय जनता पार्टी हस्तिनापुर मण्डल की बैठक श्री कृष्ण मन्दिर हस्तिनापुर मे सम्पन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता आचार्य हरिओम शर्मा व संचालन मण्डल महामंत्री सूरज सोनी ने किया बैठक मे मण्डल अध्यक्ष आचार्य हरिओम शर्मा ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी कार्यकर्ता अपनी पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करे प्रत्येक बूथ पर पार्टी के सैक्टर प्रभारी सैक्टर संयोजक बूथ प्रभारी बूथ अध्यक्षों के साथ बूथ समिति वरिष्ठ कार्यकर्ता/पदाधिकारी बूथ स्तर पर अपनी बैठके करके अपने बूथ स्तर के कार्य पूर्ण करे।
जिलाध्यक्ष अनुज राठी जी के निर्देशन मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मण्डल संयोजक श्री कर्मसिहं गुढा जी वार्ड एक के संयोजक श्री ताराचंद शर्मा जी वार्ड दो के श्री महाबीर पधान जी को नियुक्त किया गया है सभी सैक्टरो के संयोजको के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को समन्वयक बनाकर पंचायत चुनाव संबधित सभी कार्यो को पूर्ण करना है।
बैठक मे कर्मसिहं ताराचंद शर्मा महाबीर सिंह पधान सोमनाथ पपनेजा जी प्रदीपमान मयंक पधान रणबीर सिंह ओमपाल उपाध्याय गोपाल शर्मा अरविन्द कुमार (बिन्नू) मनोज शर्मा विनोद चौहान गजेन्द्र कश्यप ठाकुर हरिप्रताप संतराम शिवकुमार बस्तौरा नारायण जाटव नवाब केवट चन्द्रपाल किरणसिहं भुईयार महाराजसिहं मागेराम मोरना करणसिहं ओमबीर प्रजापति धर्मराज चौहान ध्यानसिहं प्रजापति धुरेन्द्र प्रधान आदि उपस्थित रहे।



















Post a Comment