चौथे दिन उत्साहपूर्वक जारी रहा एनएसएस के युवा सप्ताह समारोह
🔎 रामरतन महाविद्यालय में पहली वर्ष मिली है एनएसएस की मान्यता
महराजगंज जिला प्रभारी: जितेन्द्र निषाद
राम रतन महाविद्यालय रामपुर, मंसूरगंज-महराजगंज में एनएसएस के तहतयुवा सप्ताह समारोह शुक्रवार को चौथे दिन भी कड़ाके के ठण्ड के बीच उत्साहपूर्वक जारी रहा है। शुक्रवार को कार्यक्रम का मुख्य बिन्दु स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्श व उनके जीवन से मिलने वाली सीख पर आधारित रहा।
बताते चलें कि उक्त महाविद्यालय में विगत विगत 12 जनवरी 2021 से एनएसएस. के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समारोह पूर्वक उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक राम चन्द्र यादव ने किया था। इस कार्यक्रम का समापन 19 जनवरी 2021 को दिन में 1 बजे होगा। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित एनएसएस. कैडेटों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी नागेश्वर सिंह ने कहा कि एनएसएस. का मुख्य उद्देश्य ही समाज सेवा है। गांवों में वर्तमान समय में कोरोना के प्रति जागरूकता, साफ सफाई व अन्य समाज उयोगी कार्य करना ही लाभप्रद होगा। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द के दार्शनिक पक्ष को प्रकट करते हुए कहा कि कोई भी विचार, अतीत अथवा भविष्य नही होता, वह सदा वर्तमान होता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सूर्य कभी अस्त नही होता, वह तब भी दैदीप्यमान होता है। जब हम उसे नही देख रहे होते है, हम सबको पता है कि चन्द्रमा भी सूर्य के प्रकाश से प्रकाशित होता है। ठीक उसी प्रकार स्वंय को समझने के लिए आध्यात्मिक चेतना की आवश्यकता है। हमें स्वंय को जागृत करना होगा।
इस अवसर पर मौजूद प्रमुख रूप से दिनेश यादव, आशुतोष त्रिपाठी, मनोज वर्मा, राजेश कुमार, संजन कुमार, श्रीमती साधना, किरन शर्मा, सपना सिंह, भूपेन्द्र यादव, गणेश यादव, सुनील वर्मा, कन्हैया सहानी, शत्रुघ्न यादव, प्रदीप तिवारी, भवानी शंकर पाण्डेय के नाम उल्लेखनीय है।
Post a Comment