सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले के बाद भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा "जब तक कानून वापसी नहीं, तब तक घर वापसी नहीं"
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नई दिल्ली।
कृषि कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले के बाद भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने ट्वीट किया है। वहीं राकेश टिकैत ने ये भी कहा है कि जब तक कानून वापसी नहीं तब तक घर वापसी नहीं।
राकेश टिकैत ने ट्वीट कर लिखा है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित कमेटी के सभी सदस्य खुली बाजार व्यवस्था या कानून के समर्थक रहे हैं। अशोक गुलाटी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने ही इन कानून को लाये जाने की सिफारिश की थी। देश का किसान इस फैसले से निराश है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आज तीनों कृषि कानूनों पर रोक लगाने और चार सदस्यीय कमेटी गठित करने के आदेश दिए हैं।
Post a Comment