गोरखपुर के RR ENTERTAINMENT ने पटना मे भी करवाया open mic
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
पटना बिहार।
पटना : आज बिहार की राजधानी पटना मे RR entertainment द्वारा open mic का आयोजन किया गया । जिसमे ३० लोगों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभाओं से लोगों का खूब मनोरंजन किया । पटना के पूर्व गोरखपुर और लखनऊ मे भी करवा चुके है open mic। पटना के open mic का संचालन शालिनी दुबे ने किया।
कार्यक्रम मे मुख्यरूप से आरआर ग्रूप के अध्यक्ष राहुल रजत ने बताया की हम इस open mic के मध्यम से युवाओं एवं प्रतिभावान बच्चों को एक मंच देना चाहते है बीचे कुछ दिनो पहले हम ने गोरखपुर व लखनऊ मे ये कार्यक्रम करवाया था। अब आगे Delhi मुम्बई व देश के विभिन्न शहरों मे भी अपना ये कार्यक्रम होने जा रहा है जो की हर्ष का विषय है। मे इस आरआर ग्रूप कि तरफ़ से आप सभी का धन्यवाद करता हूँ जो अपने इतना प्यार व साथ दे कर आरआर ग्रूप को आगे बढ़ाया है।
कार्यक्रम मे प्रवीण , सौरभ , अखिलेश , मनीष , अभिनव , पूजा , काजल , व अन्य लोग भाग लिया ।
Post a Comment