घर से गायब अधेड़ की नाले में उतराती हुई मिली शव बरामद,पुलिस जांच में जुटी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

घर से गायब अधेड़ की नाले में उतराती हुई मिली शव बरामद,पुलिस जांच में जुटी

 


बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट/

 बृजमनगंज थाना अंतर्गत बनगढिया पोयह नाले में मंगलवार की सुबह उतराती हुई एक अधेड़ व्यक्ति की शव देखी गई। सूचना पाते ही बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में मृतक की शिनाख्त हसबुद्दीन निवासी ग्राम सभा नयनसर टोला भरतपुर के रूप में हुई। बताया जाता है कि मृतक बीते बुद्धवार की सुबह घर निकला था। फिर वापस नही आया। काफी खोज बीन के बाद परिजन बीते शनिवार को पुलिस को सूचना दिए। गुमशुदगी दर्ज कर बृजमनगंज पुलिस छान बीन में लगी हुई थी। इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि बनगढिया पोयह नाले में एक अधेड़ व्यक्ति का शव देखा गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त हसबुद्दीन उम्र करीब 55 वर्ष के रूप में की है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने सहित अग्रिम कर्यवाई में पुलिस लगी हुई है। मामले की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी फरेंदा अजय सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और मामले को संज्ञान में लेते हुए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.