पंचायती चुनाव 2020 की निर्वाचन नामावली में बृहद पुनरीक्षण कराये जाने के कार्यक्रम को, राज्य निर्वाचन आयोग ने किया संशोधित, जानिए क्या क्या हुआ बदलाव
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
संतकबीर नगर।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) दिव्या मित्तल ने बताया है कि जनपद संत कबीर नगर में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का बृहद पुनरीक्षण कराये जाने का कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित कर दिया गया है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विगत दिनांक 13 नवम्बर से 26 दिसम्बर 2020 तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करने का कार्य किया जाएगा।
दिनांक 27 दिसम्बर 2020 को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। दिनांक 28 दिसम्बर 2020 से 03 जनवरी 2021 तक ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली की निरीक्षण का कार्य किया जाएगा। दावे और आपत्तियों को प्राप्त करने की अवधि दिनांक 28 दिसम्बर से 03 जनवरी 2021 तक एवं दावे और आपत्तियों के निस्तारण की अवधि दिनांक 04 जनवरी 2021 से 11 जनवरी 2021 तक तथा दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथास्थान समाहित करने की कार्यवाही दिनांक 12 जनवरी 2021 से 21 जनवरी 2021 तक तथा निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन 22 जनवरी 2021 को किया जाएगा।
जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने सभी निर्वाचनक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उक्त निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार पुनरीक्षण कार्यक्रम को गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने का निर्देश देते हुए इस दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी सम्बंधित कार्यालयों के खुले रहने के निर्देश दिये है।
जिला मजिस्ट्रेट ने पुनरीक्षण कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत अपनाये जाने वाले समस्त सुरक्षात्मक उपायों जैसे-मोबाईल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना, फेस मास्क एवं सेनटाइजर का प्रयोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का निर्देश दिया है तथा कहा है कि यदि किसी कार्मिक को कोरोना संक्रमण के लक्षण अथवा कोविड पाॅजिटिव हो तो इसकी सूचना तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को दिया जाना आवश्यक है।
Post a Comment